चंचल सलोने श्याम , नैन तुम्हारे ये

चंचल सलोने श्याम , नैन तुम्हारे ये



धुन- दिल विल प्यार व्यार

चंचल सलोने श्याम , नैन तुम्हारे ये झूम उठे जो , नज़र मिलाये , इन नैनो से रे |

आँखों से क्या क्या जाने , करते हो तुम इशारे, जो बात है जुबाँ पे , कह दो हमें भी प्यारे, तेरे तिरछे नैनों की ये भाषा , दिल नहीं पढ़ने पाये रे || १ ||

जब भू तुम्हें पुकारे , तुम लीले चढ़ के आये , गिरने से पहले आके , अपने गले लगाये , है ये कैसा , तुमसे नाता कोई समझ न पाया श्याम रे || २ ||

जग में कोई ना ऐसा , तुम सा कोई " अनोखा ", जग में कोई न ऐसा , मेरे श्याम जैसा, दाता हो तुम हमारे , तुमसे ही ये बसेरा, छोड़ बसेरा , हंस ये तेरा उड़ न जाये मेरे श्याम रे || ३ ||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: