सच्चे ह्रदय से श्याम का सुमिरन किया करो,

सच्चे ह्रदय से श्याम का सुमिरन किया करो,



मिलती है जिंदगी मे...
सच्चे ह्रदय से श्याम का सुमिरन किया करो, जी भर के श्याम नाम का प्याला पिया करो |
जिसकी दया से चल रही,तेरी ये जिंदगी, करता नहीं क्यू बावरे,उसकी तू बंदगी, थोडा सा वक्त श्याम को,अर्पण किया करो||1||
जिसको भरोसा श्याम का,उसको फिकर नहीं, रहता है साथ साँवरा,कोई भी डर नहीं, घुट घुट के मर रहे हो क्यों,हँस कर जियो करो ||2||
जीवन का भार सौप दे,हाथो मे श्याम के, गौदि के लाल की तरह,रखेंगे थाम के, कैसे लडाये लाड वो,अनुभव किया करो ||3||
जय जय करे जो श्याम की,उसकी विजय सदा, उसका सितारा भाग्य का,रहता उदय सदा, " बिन्नू" मगन हो श्याम की,जय जय किया करो ||4||
''जय श्री राधे कृष्णा ''









Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: