अब कैसे करूँ मैं तेरा शुक्रिया

अब कैसे करूँ मैं तेरा शुक्रिया



धुन- इक तूँ जो मिला

अब कैसे करूँ मैं तेरा शुक्रिया, सहारा मुझे श्याम , तूने इतना दिया |

बिन सहारे ना हालत सम्भलती मेरी, सोई किस्मत कभी ना बदलती मेरी , कोई कर ना सके , तूने जितना किया || १ ||

दिल के पन्नों पे बाबा , तेरा नाम है, मेरी नस नस में अब तो , मेरा श्याम है, सोते उठते सदा , नाम तेरा लिया || २ ||

है तमन्ना यही , श्याम इतना करो, हाथ यूँ ही दया का हमेशा धरो, " हर्ष " खाता हूँ मैं , बाबा तेरा दिया || ३ ||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: