
तेरी चर्चा गली-गली
जय जय जय बजरंग बली ||
तुम राम-भक्त कहलाते हो|
भक्तो के कष्ट मिटाते हो ||
तेरी शक्ति की चर्चा गली-गली ||1||
तुमने सेवक का धर्म निभाया |
राम-भक्त बनकर दिखलाया ||
तेरी भक्ति की चर्चा गली-गली ||2||
भूत-पिशाच तेरे नाम से कांपे |
बड़े-२ असुर तेरा नाम से भागे ||
तेरी वीरता की चर्चा गली-गली ||3||
जग में ऊँचा नाम तुम्हारा |
दुखियारो का तुम एक सहारा ||
तेरे नाम की चर्चा गली-गली ||4||
जय जय जय बजरंग बली ||
0 Comments: