
प्रभु प्रेम बनाये रखना, चरणों से लगाये रखना
एक आश तुम्हारी है, विश्वास तुम्हारा है
तेरा ही भरोसा है, तेरा ही सहारा है|
निर्बल के बल हो, हारे के साथी
हर दीपक में, तेरी ही बाती
तेरा उजियारा है, रोशन जग सारा है
तुझसे ही चमक रहा, हर चाँद सितारा है||1||
प्रेम का भूखा, सारा जहाँ है
तुम बिन सच्चा, प्रेम कहाँ है
तू प्रेम का ठाकुर है, तू ही प्रेम पुजारी है
इसे सबको लुटा रहा, तेरी दातारी है ||2||
चरण शरण में, हमको निभाना
सर्वस्व अपना, तुझको ही माना
शक्ति का दाता तू, भक्ति का दाता तू
मै इतना जानू , मेरा भाग्यविधाता तू||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: