न यह मेरा है न तेरा है, यह जग तो रैन बसेरा है।

न यह मेरा है न तेरा है, यह जग तो रैन बसेरा है।



न यह मेरा है न तेरा है, यह जग तो रैन बसेरा है।
जो भी चाहे जैसा समझे, अब कृष्णा ही तो मेरा है॥

जाने कितनी ठोकर खाकर, मुश्किल से राहें मिलती हैं,
मंज़िल पाकर राही कहता, यही मुकाम तो मेरा है।|1||

सागर से ही बूँदें बनकर, सागर में ही मिल जाती हैं,
बारिश की हर बूँदें कहती, यह सागर ही तो मेरा है।|2||

अनेकों रंग अनेकों गंध, जाने कितने फूल हैं खिलते,
वन की हर पत्ती कहतीं,यह उपवन ही तो मेरा है।|3||

मिट्टी का बना हर आदमी, मिट्टी में मिल जाता है,
भूमि का हर कण कहता, यह भूमंडल ही तो मेरा है।|4||

जग की चकाचौंध देखकर, हर पल ख़ुशी तरसती हैं,
प्रारब्ध का हर पल कहता,यह वक्त ही तो मेरा है।|5||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

 —

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: