तू राधे -राधे गा ले और झूम ले मस्ती में

तू राधे -राधे गा ले और झूम ले मस्ती में



तू राधे -राधे गा ले और झूम ले मस्ती में
छोटा सा घर बना ले गोविन्द की बस्ती में |

दीवानों आ के देखो क्या धूम मच रही है
राधा के नाम मीरा ये धरा बह रही है ,
नाचो झूम के सब ये कहते है मस्ती में ||१||

श्यामा के दर पर आके कोई न जाये खाली ,
करके कृपा किशोरी भर देगी झोली खाली ,
तुझको सुकून मिलेगा श्री राधे की बस्ती में ||२||

एक बार हाथ थामो ब्रिजस्वामिनी हमारा ,
इतने गुनाह किये है गुनाहगार हूँ तुम्हारा ,
करके कृपा उठा लो काया तेरी बस्ती में ||३||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

 

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: