स्वागतम कृष्ण, शरणागतम कृष्ण

स्वागतम कृष्ण, शरणागतम कृष्ण




स्वागतम कृष्ण, शरणागतम कृष्ण..
.
अभी आता ही होगा सलोना मेरा
हम राह उसी की तका करते हैं
कविता सविता नहीं जानते है
मन में जो आया सो बका करते हैं,||1||

.
पड़ते उनके पद पंकज में
चलते चलते जो थका करते हैं
उनका रस रूप पिया करते हैं
उनकी छवि छाप छका करते हैं ||2||

.
अपने प्रभु को हम ढूँढ लियो
जैसे लाल अमोलक लाखन में
प्रभु के अंग में जितनी नरमी
उतनी नरमी नहीं माखन में ||3||

.
कविता सविता नही जानते,
बस राधा रमण को दिल मे
याद करके भजन किया करते है।|4||
.
''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: