
मिलने के लिए राम से दिल में करार है ,
दुनिया में सबसे ज्यादा हमें उनसे प्यार है |
तेरे सिवा किसी को भी चाहा नहीं कभी
तुझको मैं भूल जाऊँ ये सोचा नहीं कभी ,
सदियों से सिर्फ उनका मुझे इन्तजार है ||१||
भोगों में जग के प्राणी जीवन नहीं गँवाना,
दुनिया के छोड़ झगडे प्रभु की शरण में आना ,
प्रभु से ही जिंदगी में हमारी बहार है ||२||
हैरान हैं जुबां पर जो मीठे बोल है ,
प्रभु नाम से प्राणी जीवन का मोल है ,
श्री राम के बिना तो जीना बेकार है ||३||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: