भेजा प्रभु ने कर ले भजन तू

भेजा प्रभु ने कर ले भजन तू



भेजा प्रभु ने कर ले भजन तू
भजन बिन नरक में तुझको जाना पड़ेगा ,
जो कहना ना माने अपने प्रभु का
तो चोरासियों में तुझको जाना पड़ेगा |

एक बार बोले पार्थ से मोहन
बिना कर्म के ना कल्याण होगा ,
ये अर्जुन ने सोचा कहा है प्रभु ने
गांडीव मुझको उठाना पडेगा ||१||

न जाने किस -किस का कहना है माना
मगर तूने प्रभु का कहना न माना ,
जैसा कर्म है वैसा ही मरना
चौरासियों में तुझको जाना पड़ेगा ||२||

पाया है मानव जीवन तूने हरि से
उसी को तू भूल बैठा जमाने में आकर ,
नहीं नाम गाया तूने हरि का ,
अंत समय तुझे पछताना पडेगा ||३||

''जय श्री राधे कृष्णा ''
 
Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: