
अरे कान्हा हम तो लुट गये तेरे प्यार में
जाने ना जाने ना तुझको खबर कब होगी
चन्दा भी देखा तारे भी देखे देखा सूरज बरसों
जब से मैंने तुमको देखा मन में फूली सरसों||1||
सूरत तेरी बड़ी है प्यारी अखियाँ हैं मतवाली
नज़र उतारूँ तेरी गिरधर जाऊँ वारी वारी ||2||
तेरा रूप है सबसे न्यारा तू सबका रखवाला
सबको नाच नचावे कान्हा कैसा भोला भाला ||3||
जब से मैंने तुमको देखा छूट गयी मनमानी
साँस साँस में नाम रटूँ तेरा हो गई मैं दीवानी ||4||
मेरे दिलबर मेरे रहबर साथ सदा मेरे रहना
दूर न होना हमसे जोगी ऐसा तुमसे कहना ||5||
तन मन में बस जाओ मोहन यह है मेरी मर्जी
इसको मेरा भाव समझ लो या समझो खुदगर्जी ||6||
तुम ही तुम हो मेरे दिल में और कोई न रहता
मेरी साँसों की सरगम में तेरा नाम है रहता||7||
तेरे प्रेम में मैं बह जाऊँ मूरत मनवा बसाऊँ
तेरा सुमिरन करके कान्हा भव सागर तर जाऊँ||8||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: