
आओ कुंजन में बाँके बिहारी,
कान्हा राधा बुलाये तुम्हारी
राह देखे तेरी राधा प्यारी,
कान्हा राधा बुलाये तुम्हारी
संग सखियाँ खड़ी राह देखे तेरी
अब तो पथरा गयी श्याम अँखियाँ मेरी
बात ज्यों ज्यों कन्हैया निहारी ||1||
सूना गोकुल लगे सूना मथुरा लगे
बिन तेरे श्याम सुना ये मधुबन लगे
सूने जमुना के पन्घट मुरारी ||2||
बिन तेरे सांवरे राधा कैसे जिए
बुझ ना जाये कही सांस के ये दिये
जो ना लीन्ही खबरिया हमारी ||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: