धुन - थोड़ा इंतज़ार कासाँवरे सलोने का दीदार चाहिएमुझे तो

धुन - थोड़ा इंतज़ार कासाँवरे सलोने का दीदार चाहिएमुझे तो




धुन - थोड़ा इंतज़ार का



साँवरे सलोने का दीदार चाहिए

मुझे तो कन्हैया का प्यार चाहिए ||




सपनों में मेरे आने लगा है

दिल को मेरे चुराने लगा है
दोनों तरफ का इकरार चाहिए || १ ||




ओ साँवरे सलौने प्यारी सी सूरत

दिल में बसाली कन्हैया की मूरत
एक बार नहीं हमको हर बार चाहिए || २ ||




याद किया है वादा निभाना

बड़ा होकर छोटे को गले से लगाना
मुझे श्याम का भी एतबार चाहिए || ३ ||


जय श्री राधे कृष्ण

 श्री कृष्णाय समर्पणम्



Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: