मेरा श्याम सुन्दर सलोनो

मेरा श्याम सुन्दर सलोनो






मेरा श्याम घणों सुन्दर सलोनो ,

नस नस में समाय गयो री । 
मैया यशोदा को ल्लला ढिठोनो ,
नस नस में समाय गयो री ॥ 






मेरे श्याम के नैना कटारी -२ 
नैना कटारी हाय  नैना कटारी
नैनो से -३ ,नैना मोसे मिलाय ,
मेरो चैना  चुराय गयो री ॥ १ ॥ 






रंग साँवला सूरत साँवली -२ 
 सूरत साँवली मूरत साँवली ,
उतरे न -३  रंग अंग अंग पे, 
श्याम रंग  ऐसो चढ़ाए गयो री ॥ २॥ 






मेरे श्याम की मस्त मुरलिया-२  ,
मस्त मुरलिया मीठी मुरलिया ,
मुरली बेधड़क जब से सुनाई सारी,
 सुध बुध भुलाये गयो री ॥३ ॥ 

जय श्री राधे कृष्ण


श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: