
मुझे देदो भजन वाली वो माला।
जिसे जपेगा कोई दिल वाला
हरी देदो भजन वाली वो माला॥
जिसे जपेगा कोई दिल वाला
जो माला द्रोपदी ने फेरी।
देखो चीर बड़ा गए नंदलाला
जिसे जपेगा कोई दिल वाला ||1||
जो माला माता शबरी ने फेरी।
झूठे बेरो को खा गए राम लाला
जिसे जपेगा कोई दिल वाला ||2||
जो माला हनुमान जो न फेरी।
देखो लंका को पल में जला डाल|
जिसे जपेगा कोई दिल वाला ||3||
जो माला बाई मीरा ने फेरी।
देखो हृदय में बस गए गोपाल
जिसे जपेगा कोई दिल वाला ||4||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: