सहज सुभाव परयौ नवल किशोरी जू कौ,मृदुता, दयालुता, कृपालुता की

रचनाकार
By -
1








सहज सुभाव परयौ नवल किशोरी जू कौ,
मृदुता, दयालुता, कृपालुता की रासि हैं ।




नैकहूं न रिस कहूं भूले हू न होत सखि,
रहत प्रसन्न सदा हियेमुख हासि हैं ।




ऐसी सुकुमारी प्‍यारे लाल जू की प्रान प्‍यारी,
धन्‍य, धन्‍य, धन्‍य तेई जिनके उपासि हैं ।




हित ध्रुव ओर सुख जहां लगि देखियतु, 
सुनियतु जहां लागि सबै दुख पासि हैं ।









जै श्री राधे कृष्ण
🌺




श्री कृष्णायसमर्पणं

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!