
कैसी शोभा छाई आज मेरे यार की
भानु की दुलारी नन्द के कुमार की
कोई तुलना नहीं है मेरी सरकार की
अति मतवारे नैन मेरे युगल के
करुना की धारा या सो छल छल छलके
वारि वारि जाऊं कजरे की धार की
कोई तुलना नहीं है मेरी सरकार की||1||
लाडली की साडी लाल काछनी है लाल जी
नजर लगे ना ये जोड़ी है कमाल की
आपसे है शोभा, आपके श्रृंगार की
कोई तुलना नहीं है मेरी सरकार की||2||
ऐसे अंग शोभा पाऊं मेरे नैन तारे
आपसे है विनय, मेरी इतनी सी प्यारे
तोडना ना डोर कभी मेरे प्यार की
कोई तुलना नहीं है मेरी सरकार की.||3||
जैसे चाँद शोभा पाए नील गगन में
ऐसे ही रमण करे राधिका चरण में
बात कहूँ में बस यही सार की
कोई तुलना नहीं है मेरी सरकार की||4||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: