
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
कहते है लोग इसे राम का दीवाना
पाँव में घुंघरु बाँध के नाचे
रामजी का नाम इसे प्यारा लागे
राम ने भी देखो इसे खूब पहचाना ||1||
जहाँ जहाँ कीर्तन होता श्री राम का
लगता है पहरा वह वीर हनुमान का
राम के चरणों में इनका ठिकाना ||2||
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना !
कहते है लोग इसे राम का दीवाना ।
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: