शिव शंकर की आयी है बारात

शिव शंकर की आयी है बारात




शिव शंकर की आयी है बारात,
चलो सखी दर्शन करे |
भोले बाबा की आयी है,
 बारात चलो सखी दर्शन करे |



ब्रह्मा आये विष्णु आये
सब ऋषि मुनि आये है साथ ,
चलो सखी दर्शन करे ll1 ll



बाजे बाजे डमरू बाजे
बाजत थाल गमात 
चलो सखी दर्शन करे ll2ll



श्रृंगी नाचे भ्रंगी नाचे
नाचत सबहि बरात ,
चलो सखी दर्शन करे ll3ll



जय श्री राधे कृष्ण
 श्री कृष्णाय समर्पणम्



Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: