वृंदावन का मोर बनू,गाऊ मैं तो राधे राधे ।मोर बनइयो

वृंदावन का मोर बनू,गाऊ मैं तो राधे राधे ।मोर बनइयो








वृंदावन का मोर बनू,
गाऊ मैं तो राधे राधे ।

मोर बनइयो तो बनइयो वृन्दावन का
नाच नाच श्याम को रिझाऊ,
गाऊ में तो राधे राधे॥1||

कोयल बनइयो तो बनइयो बरसाने की,
कु कु श्री राधे जी रिझाऊं,
गाऊ में तो राधे राधे॥2||

गउएं बनइयो तो बनइयो गोवर्धन की,
परिकर्मा खूब लगाऊ,
गाऊ में तो राधे राधे॥3||

सखियाँ बनइयो तो बनइयो गोकुल की,
श्याम संग रास रचाऊ,
गाऊ में तो राधे राधे॥4||




''जय श्री कृष्णा ''

 


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: