
पीनी हे तो पी हरी नाम वाली पी ,
तुझे रोकता हे कोन चाहे सुबह शाम पी
वो तो मीरा ने भी पी तो कमाल हो गया
उसे प्याले में श्याम का दीदार हो गया ||1||
वो तो राधा ने भी पी तो कमाल हो गया
उसे मुरली में श्याम का दीदार हो गया ||2||
वो तो धन्ने ने भी पी तो कमाल हो गया
उसे सिल बट्टे में श्याम का दीदार हो गया ||3||
वो तो अहिल्या ने भी पी तो कमाल हो गया
उसे ठोकर में राम का दीदार हो गया ||4||
वो तो भीलनी ने भी पी तो कमाल हो गया
उसे बेरों में राम का दीदार हो गया ||5||
वो तो भक्तो ने भी पी तो कमाल हो गया
उन्हें कीर्तन में श्याम का दीदार हो गया ||6||
पीनी हे तो पी हरी नाम वाली पी
'' जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: