
जागो बंसीवारे ललना
जागो बंसीवारे ललना जागो मोरे प्यारे ..
रजनी बीती भोर भयो है घर घर खुले किवाड़े .
गोपी दही मथत सुनियत है कंगना की झनकारे ||1||
उठो लालजी भोर भयो है सुर नर ठाड़े द्वारे .
ग्वालबाल सब करत कोलाहल जय जय शब्द उचारे ||2||
माखन रोटी हाथ में लीजे गौअन के रखवारे .
मीरा के प्रभु गिरिधर नागर शरण आया को तारे ||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: