
धुन- श्याम तेरी ध्वजा को नमस्कार है
श्याम ज्योति की महिमा निराली बड़ी |
श्याम ज्योति के दर्शन जो करता रहे, अपने जीवन में खुशियाँ वो भरता रहे, श्याम ज्योति के दर्शन की आई घडी || १ ||
आज भी हमने ज्योति जलाई प्रभु , आस तेरे दरश की लगाई प्रभु, श्याम ज्योति ज्यूँ चमके मोती की ,लड़ी || २ ||
देख ज्योति को नज़रों ये भरती नहीं , चाहके भी नज़र उससे हटती नहीं , श्याम ज्योति से नज़रें मिलानी पड़ी || ३ ||
भक्तों के घर में हमेशा ये जलती रहे, " रवि " कहता उजाला ये करती रहे, श्याम ज्योति से बरसे है अमृत झड़ी || ४ ||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: