
धुन- सावन का महीना
नये साल का बाबा , स्वीकार करो प्रणामआशीर्वाद तुम्हारा लेने , आया खाटू धाम |
साल के पहले दिन , नमन है हमारा,हाथ हमेशा रखना , सिर पे तुम्हारा,आशीष दो जीवन में , हासिल हो कई मुकाम || १ ||
दर पे तुम्हारे मेरा , रहे आना जाना,अब तक निभाया बाबा , आगे भी निभाना,मिलता रहे सदा ही , तेरे दर्शन से आराम || २ ||
" हर्ष " तमन्ना मेरी , आपको बताऊँ,साल शुरू होते ही , दर्शन को मैं आऊँ ,अरजी एक यही है , बस लेऊँ तेरा नाम || ३ ||
''जय श्री राधे कृष्णा '''
0 Comments: