हे दैया मतवाला जोगी द्वारे मेरे आया है ।

हे दैया मतवाला जोगी द्वारे मेरे आया है ।






हे दैया मतवाला जोगी द्वारे मेरे आया है ।



जटाजूट शिर गंग बिराजत ,त्रैलोचन मन भाया है ।
वृषभ ऊपर असवार होयकें ,श्रीगोकुलकों धाया है ।।१।।



बाघंबर पाटंबर सोहै ,अंगछार लपटाया है ।
कर त्रिशूल डमरू लियें खप्पर, सिंगीनाद बजाया है ।।२।।



अरूण नैन विजयायु चढायें ,अाक धतुरा खाया है ।
तिलक चंद्रमा भृकुटी ऊपर, जोगी जुगत बनाया है ।।३।।



रूंडमाल गरैं बीच बिराजत ,शेषनाग लपटाया है ।
अद्भुत रूप धरयौ जोगीकौ ,मेरा गुपाल डराया है ।।४।।



देखों मैया तेरा बालक, जिन मोय चटक लगाया है ।
सूरश्याम चरनरज बंदी ,दरशन में सचुपाया है ।।५।।




जय श्री राधे कृष्ण

श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: