कब आओ कब आओ कब आयोगेमेरे मोहन मुरारी घर कब

रचनाकार
By -
0







कब आओ कब आओ कब आयोगे

मेरे मोहन मुरारी घर कब आयोगे । 




चंदा से पूछो पूछो

सूरज से पूछो
तारोे से पूछो बता पाओगे ॥ 1 ॥ 




गंगा से पूछो पूछो

यमुना से पूछो
सरयू से पूछो बता पाओगेे ॥ 2 ॥ 




गोपी से पूछो पूछो

ग्वालो से पूछो
काहना से पूछो बता पाओगे ॥ 3 ॥ 




वेदों से पूछो पूछो

शास्त्रो से पूछो
पुराणों से पूछो बता पाओगे ॥ 4 ॥ 


जय श्री राधे कृष्ण



       श्री कृष्णाय समर्पणम्

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!