हम जिंदगी लुटाने आए हैं तेरे दर परदिल की लगी

 हम जिंदगी लुटाने आए हैं तेरे दर परदिल की लगी





 


हम जिंदगी लुटाने आए हैं तेरे दर पर
दिल की लगी बुझाने आए हैं तेरे दर पर




सब कुछ लुटा चुके है एक जिंदगी है बाकी
वह भी तुझे लूटा दू ऐसी पिलादे साकी
फरियाद ये सुनाने आए हैं तेरे दर ll1ll




तूँ मुझसे क्यों है रुठा ये तो जरा बता दे
झाँकी जरा दिखा दे या अंधा मुझे बना दे
हम तुझको यूँ सताने आये हैं तेरे दर पर ll 2ll




जब तक है ये जिंदगी तुझको करेंगे टेरा
गलियों में तेरी मोहन देते रहेंगे फेरा 
रूठा तुझे मनाने आएं है तेरे दर पर ll3ll




आयेगी याद मुझको एक था कोई दीवाना
गलियों में फिरता रहता ऐसा था वो बेगाना
बिगड़ी सभी बनाने आएं हैं तेरे दर पर ll4ll







जय श्री राधे कृष्ण



       श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: