श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम
सांवरे की बंसी को बजने से काम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम

जमुना की लहरी बंसी वट की छैया
किसका नहीं कहो कृष्ण कन्हैया
श्याम का दिवाना तो सारा ब्रजधाम
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम

कौन जाने बांसुरीयाँ किसको बुलाये
जिसके मन भाये वो उसीके गुण गाये
कौन नहीं बंसी की धुन का गुलाम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम 
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम.
सांवरे की बंसी को बजने से काम 
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
( Shyam teri bansi pukare radha naam log kare mira ko yuh he badnaam )

''जय श्री राधे कृष्णा ''
Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: