गरीबी का दर्द

गरीबी का दर्द

एक गरीब परिवार था जिसमे 5 लोग थे. माँ बाप और 3 बच्चे !
बाप हमेशा बीमार रहता था | एक दिन वो मर गया ! 3 दिन तक पड़ोसियों ने खाना भेजा बाद में भूखे रहने के दिन आ गए.|

माँ ने कुछ दिन तक जैसे-तैसे बच्चों को खाना खिलाया | लेकिन कब तक आखिर फिर से भूखे रहना पड़ा ! जिसकी वजह से 8 साल का बेटा बीमार हो गया और बिस्तर पकड़ लिया.

एक दिन 5 साल की बच्ची ने माँ के कान में पूछा। 
" माँ भाई कब मरेगा....??
माँ ने तड़प कर पूछा ऐसा क्यों पूछ रही हो.....??

बच्ची ने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया, जिसे सुन कर आप की आँखों में आँसु आ जायेंगे.

बच्ची का जवाब था | "माँ भाई मरेगा तो घर में खाना आएगा ना !"

भाइयो और बहनो, आपके माल में गरीबो का भी हक है |
गरीबो की मदद करे जो दुसरो के मोहताज़ है
अगर आप हर मैसेज,शायरी,जोक्स करते हो! 
थोडा टाइम निकाल कर इस पोस्ट को भी SHARE कर दीजिये
( Garibi ka dard )

"जय श्री राधे कृष्ण"

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: