राधा ढूंढ़ रही किसी ने मेरा श्याम देखा

राधा ढूंढ़ रही किसी ने मेरा श्याम देखा

राधा ढूंढ़ रही किसी ने मेरा श्याम देखा
श्याम देखा घनश्याम देखा
राधा ढूंढ़ रही किसी ने मेरा श्याम देखा

राधा तेरा श्याम हमने मथुरा मैं देखा
बंसी बजाते हुए , ओ राधा तेरा श्याम देखा

राधा तेरा श्याम हमने गोकुल मैं देखा
गैया चराते हुए, ओ राधा तेरा श्याम देखा
राधा ढूंढ़ रही किसी ने मेरा श्याम देखा

राधा तेरा श्याम हमने वृन्दावन मैं देखा
रास रचाते हुए, ओ राधा तेरा श्याम देखा

रधा तेरा श्याम हमने गतिपुरा मैं देखा
गोवेर्धन उठाते हुए, ओ राधा तेरा श्याम देखा
राधा ढूंढ़ रही किसी ने मेरा श्याम देखा

राधा तेरा श्याम हमने सर्वजन मैं देखा
राधा राधा जपते हुए, ओ राधा तेरा श्याम देखा

श्याम देखा, घनश्याम देखा
ओ बंसी बजाते हुए , ओ राधा तेरा श्याम देखा
राधा ढूंढ़ रही किसी ने मेरा श्याम देखा.
( Radha Dhundh Rahi kisi ne mera shyam dekha )

"जय श्री राधे कृष्णा"

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: