Aee khuda tune gul ko gulshan me jagha dii

Aee khuda tune gul ko gulshan me jagha dii

एक बार एक टिचर ने क्लास के बच्चो से
कहाँ कि:-
जो मुझे जन्नत से एक मुट्टी मिट्टी लाकर देगा
मै उसे इनाम दुँगी
दुसरे दिन टीचर ने क्लास
मै आते ही बच्चो से
पुछा:-
बच्चो क्या कोई लाया है
जन्नत से मिट्टी
सबके सब बच्चे चुप फिर
एक बच्चा उठा टीचर के पास गया और अपनी मुट्टी खोली जिसमे मिट्टी थी
टीचर बोली पागल बच्चे तु मुझे
ही बेवकुफ बना रहा है कहाँ से लाया है ये मिट्टी
बच्चा बोला :-
अपनी माँ के कदमो के निचे से आपने ही कहाँ था कि
माँ के कदमो मे जन्नत होती है
ये सुनकर टीचर कि आँखो मे आँसु आ गऐ....!!
ऐ खुदा तुने गुल को गुलशन मै जगह दी
पानी को दरीया मै जगह दी
तु उसे जन्नत मै जगह देना
जिसने मुझे "..9.." महिने पेट मै जगह दी.!!
........माँ.........

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: