राधे राधे जी
हमारी गली होते जाना, ओ प्यारे
नंदलाला
मोर मुकुट पीतांबर सोहे, गले में
मोहनमाला,
हमारी गली
हाथ लकुटिया अधर बँसुरिया, ओढ़े कं
काला, हमारी गली
श्याम रंग और नैन रसीले, गउओं का
रखवाला, हमारी गली
चुरा-चुरा कर माखन खाए झगड़ रह
ब्रजबाला, हमारी गली
वृन्दावन की कुंज गलिन में नित-नि
डाका डाला, हमारी गली
कालिय दह में कूद के मोहन, नाग ना
दिया काला, हमारी गली
फन के ऊपर नाच बजाई बंसी की धुन
हमारी गली
चीर चुरा कर चढ़े कदम पर, खेला खेल
निराला, हमारी गली
चंद्र सखी भज कृष्ण-कन्हैया राधा
मतवाला, हमारी गली
जय श्री राधे जय श्री कृष्णा
0 Comments: