हर स्वांस में हो सिमरन तेरा

हर स्वांस में हो सिमरन तेरा

हर स्वांस में हो सिमरन तेरा
यूँ बीत जाये जीवन मेरा
तेरी पूजा करते बीते सांझ सवेरा
यूँ बीत जाये जीवन मेरा

नैनों की खिड़की से तुमको पल पल मै निहारू
मन में बिठा लूं तेरी आरती उतारूं
डाले रहूँ तेरे चरणों में डेरा
यूँ बीत जाये जीवन मेरा||1||

हर स्वांस में हो सिमरन तेरा
यूँ बीत जाये जीवन मेरा
तेरी पूजा करते बीते सांझ सवेरा
यूँ बीत जाये जीवन मेरा||2||

प्यार हो ,सत्कार हो ,ऐतबार हो तुम्हारा
सुख भी हों सारे और याद हो इशारा
हो मेरे तन मन पर तेरा ही डेरा
यूँ बीत जाये जीवन मेरा||3||

Har swas me ho simran tera



''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: