Koi nhi dega tera sath yaha

Koi nhi dega tera sath yaha

कोई नही देगा साथ तेरा यहॉं,...
हर कोई यहॉं खुद ही में मशगुल है....
जिंदगी का बस एक ही ऊसुल है..!!
तुझे गिरना भी खुद है,..
और सम्हलना भी खुद है..!!
तू छोड़ दे कोशिशें,
इन्सानों को पहचानने की…!!
यहाँ जरुरतों के हिसाब से,
सब बदलते नकाब हैं…!!
अपने गुनाहों पर सौ पर्दे डालकर,
हर शख़्स कहता है, “
ज़माना बड़ा ख़राब है”

post written by:

Related Posts

0 Comments: