Satsang ka mahatm

Satsang ka mahatm

 संत के आश्रम में प्रतिदिन शाम को, भक्तों की भीड़ होती थी।क्योंकि उनके प्रवचनों से जीवन का सही दिशा बोध प्राप्त होता था।संत की वाणी में गजब का जादू था।उनके शब्द श्रोता के दिल में उतर जाते थे।एक युवक प्रतिदिन संत का प्रवचन सुनता था।

एक दिन जब प्रवचन समाप्त हो गया,तो वह संत के पास गया और बोला।‘महाराज‘ मैं काफी दिनों से आपके प्रवचन सुन रहा हूं..किंतु यहां से जाने के बाद मैं अपने गृहस्थ जीवन मेंवैसा सदाचरण नहीं कर पाता,जैसा यहां से सुनकर जाता हूं।इससे सत्संग के महत्व पर शंका भीहोने लगती है।बताइए, मैं क्या करूं?संत ने युवक को बांस की एक टोकरी देते हुए उसमें पानी भरकरलाने के लिए कहा।युवक टोकरी में जल भरने में असफल रहा।संत ने यह कार्य निरंतर जारी रखने के लिए कहा।युवक प्रतिदिन टोकरी में जल भरने का प्रयास करता, किंतु सफल नहीं हो पाता। कुछ दिनों बाद संत ने उससे पूछा, ‘इतने दिनों से टोकरी में लगातार जल डालने से क्या टोकरी में कोई फर्क नजर आया?’

युवक बोला. ‘एक फर्क जरूर नजर आया है।पहले टोकरी के साथ मिट्टी जमा होती थी, अब वह साफ दिखाई देती है परंतु अब कोई गंदगी नहीं दिखाई देती और इसके छेद पहले जितने बड़े नहीं रह गए, वे बहुत छोटे हो गए हैं।’तब संत ने उसे समझाया, ‘यदि इसी तरह उसे पानी में निरंतर डालते रहोगे, तो कुछ ही दिनों में ये छेद फूलकर बंद हो जाएंगे और टोकरी में पानी भर पाओगे।

इसी प्रकार जो निरंतर सत्संग करते हैं, उनका मन एक दिन अवश्य निर्मल हो जाता है, अवगुणों के छिद्र भरने लगते हैं और गुणों का जल भरने लगता है।’युवक ने संत से अपनी समस्या का समाधान पा लिया।निरंतर सत्संग से दुर्जन भी सज्जन हो जाते हैं।क्योंकि महापुरुषों की पवित्र वाणी उनके मानसिक विकारों को दूर कर उनमें सदविचारों का आलोक प्रसारित कर देती है।

Previous Post Pasuao par atyachar
Next Post Ek katha

post written by:

Related Posts

  • Mugal shashan me ek pujari ki katha"जय श्री कृष्णा" क…
  • किशोरी जी के नाम की कैसी अनंत महिमा एक संत थे वृन्दावन में रहा करते थे, श्रीमद्भागवत में बड़ी निष्ठा उनकी थी,उनका प्रतिदिन का नियम था क…
  • Maa bhagwan vishnu ji ka swaroop लाडले भक्तों ब्रह्मा जी जी ने जब  जगत का निर्माण किया उसके बाद उसके पालन पोषण की जिम्मेदारी भग…
  • Thakur ji ke bhog ke liye samarpit ek bhav ठाकुर जी के भोग के लिए समर्पित एक भाव 🙏🌹🙏🙏🌹🙏 मैं वो खुश नसीब रोटी हूँ जिसे मन्दिर में ठाकुर…

0 Comments: