प्यारी सूरत दिखाता क्यूँ नहीं ॥
मेरा दिल तो दीवाना हो गया ।
मुझे सूरत दिखाता क्यूँ नहीं ॥1
मेरे नैयनो में सूरत श्याम की ।
मुझे दिल से लगाता क्यूँ नहीं ॥2
सादियो से भटक रहा दर दर पर ।
मुझे दर पर बुलाता क्यूँ नहीं ॥3
तेरे प्यार का आधा पागल हूँ ।
पूरा पागल बनता क्यूँ नहीं ||4
Shyam Sapno me aata kyo nhi

जय श्री राधे कृष्णा
0 Comments: