छुप छुप आवे श्याम, लेके ग्वाल बाल है,ऐसो री यशोदा

छुप छुप आवे श्याम, लेके ग्वाल बाल है,ऐसो री यशोदा




छुप छुप आवे श्याम, लेके ग्वाल बाल है,
ऐसो री यशोदा मैय्या तेरो नंदलाल है | 
ऐसो री हटीलो मैय्या तेरो नंदलाल है || 

ग्वाल बाल संग लेके घर मेरे आ गए,
माखन को खाए मेरी, मटकी गिरा गए | 
अंगूठा दिखावे चले टेढ़ी मेढ़ी चाल है |
ऐसो री यशोदा मैय्या तेरो नंदलाल है||1||

देख री यशोदा मैय्या, श्याम बड़ो सरारी है,
डगर चालत मेरी गागर फ़ूड डारी है |
फिर भी दिखावे मोहे आँखें लाल लाल है |
ऐसो री यशोदा मैय्या तेरो नंदलाल है||2||

तोसे कुछ कहे तो तू कान से निकाल दे,
बार बार श्याम की बलैय्या ले के टार दे |
द्वार पे पुकारे खड़े सभी गोप ग्वाल है |
ऐसो री यशोदा मैय्या तेरो नंदलाल है||3||

बोली रे यशोदा मोसे कीमत घराये ले,
एक एक गागर की सौ सौ तू भराई ले |
गाली मत दीजो मो गरीबनी को लाल है |
ऐसो री यशोदा मैय्या तेरो नंदलाल है ||4||


''जय श्री राधे कृष्णा ''

 
Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: