
संसार के लोगो से, आशा ना किया करना ......
जब, कोई ना हो अपना, हरे कृष्ण कहा करना ......
जीवन के समुंदर में, तूफ़ान भी आते हैं.......
जो प्रभु को भजते है, प्रभु आप बचाते है .......
वो आप ही आयेंगे, बस याद किया करना .....
जब, कोई ना हो अपना, हरे कृष्ण कहा करना .......
''जय श्री राधे कृष्णा '
0 Comments: