तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पारउदासी मन काहे को करे..नैया तेरी

 तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पारउदासी मन काहे को करे..नैया तेरी




 तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार
उदासी मन काहे को करे..

नैया तेरी राम हवाले,
लहर लहर हरि आप सम्हाले
हरि आप ही उठायें तेरा भार
उदासी मन काहे को करे .. ||1||

काबू में मँझधार उसी के
हाथों में पतवार उसी के
तेरी हार भी नहीं है तेरी हार
उदासी मन काहे को करे ..||2||

सहज किनारा मिल जायेगा
परम सहारा मिल जायेगा
डोरी सौंप के तो देख एक बार
उदासी मन काहे को करे ..||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: