
व्र्रिन्दावन के बांके बिहारी
हमसे परदा करो न मुरारी
हम तुम्हारे पराये नही है
तेरे दर पे नये आये नही है
हम तुम्हारे है पुराने पुजारी
हमसे परदा करो न मुरारी ||1||
हरिदास के राज दुलारे
नंद यशोदा की आंखो के तारे
राधा के हो बांके बिहारी
हमसे परदा करो न मुरारी ||2||
बंद कमरो में छिप न सकोगे
लाख परदो से छुप न सकोगे
हम तुम्हारे है बांके बिहारी
हमसे परदा करो न मुरारी ||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: