
हे प्रभु मुझे बता दो, चरणों मे कैसे आऊँ
माया के झंझटो से, अब मुक्ति कैसे पाऊँ
ना जानु कोई पुजन ,अज्ञ्यानी हुँ मै भगवन
अज्ञ्यानी हुँ मै भगवन, नादान हुँ मै भगवन
करना कृपा दयालू, बंधन से छुट जाऊ
हे प्रभु मुझे बता दो, चरणों मे कैसे आऊँ||1||
मैं हुँ पतित पापी, तुम हो पतित पावन
तुम हो पतित पावन, तुम सर्वेश्वर भगवन
अवगुण भरा है मैंने, कैसे तुम्हे दिखाऊँ
हे प्रभु मुझे बता दो, चरणों मे कैसे आऊँ||2||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: