
मुझे मेरा पीया दिखा दो रे, कोई श्याम से
मोहे मिला दो रे
मै बिरहन बिच रहू उदासी,पिया मिलन की पल
पल प्यासी
प्रेम का नीर पिला दो रे,कोई श्याम से मोहे
मिला दो रे||1||
मै गुणहीन,कपट छल भरिया,कैसे मुझ पर होय
नजरिया
तनिक दया दिख ला दो रे....कोई श्याम से मोहे
मिला दो रे||2||
चरण कमल की दासी तेरी,ब्रह्मानंद अरज सुन मेरी
सुख की सेज सजा दो रे....कोई श्याम से मोहे
मिला दो रे||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: