तुमसे लग गयी यारीओ वृन्दावन बाँके बिहारीबिन तेरे मोहे चैन

तुमसे लग गयी यारीओ वृन्दावन बाँके बिहारीबिन तेरे मोहे चैन




तुमसे लग गयी यारी
ओ वृन्दावन बाँके बिहारी

बिन तेरे मोहे चैन पडे न
नैनो से तेरे लड़ गये नैना
तेरी मुस्कान बडी हैं प्यारी
ओ वृन्दावन बाँके बिहारी||1||

नैनो ने तेरे मोपे जादू डाला
लुट लिया दिल किया मतवाला
मैं तो चरण कमल पर वारी
ओ वृन्दावन बाँके बिहारी||2||

फूलो में सोहे हैं रमण बिहारी
साथ विराजे प्यारी राधा रानी
फूल बंगले की शोभा न्यारी
ओ वृन्दावन बाँके बिहारी||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: