मेरे हमदम मेरे हम नशी लै गयी दिल मेरा बांसुरीतू

मेरे हमदम मेरे हम नशी लै गयी दिल मेरा बांसुरीतू






मेरे हमदम मेरे हम नशी लै गयी दिल मेरा बांसुरी
तू ज़माने में सबसे हसी लै गयी दिल मेरा बांसुरी

जब से देखा तुझे मोहना ,दिल मेरा कही भी लागे ना
चल गयी तेरी जादूगरी लै गयी दिल मेरा बांसुरी||1||

प्यार तुम से लगायें हुए हैं , दर्द दिल में दबाएँ हुए हैं
तुम ना करना कोई दिल्लगी लै गयी दिल मेरा बांसुरी||2||

आहो ने मुझको है घेरा ,छाया चारो तरफ हैं अँधेरा
तू अंधेरों में कर रौशनी लै गयी दिल मेरा बांसुरी||3||

रखना इस दास पे भी नजरिया ,कभी भूलूं न तुझको सांवरिया
नाम लेता रहूँ हर घडी लै गयी दिल मेरा बांसुरी||4||


''जय श्री राधे कृष्णा ''


Link of bhajan
http://www.youtube.com/watch?v=9twCzVgmr4k




Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: