
राधे रानी राधे रानी
राधा रानी मेरी महारानी
चरण कमल में वास दे दो राधा रानी
बड़ी दूर से चल कर आया,देखो माँ क्या भेंट हू लाया
अंसुवन मोती हार पिरोया,श्रद्धा भक्ति से इसे संजोया
मेरी ये सौगात रख लो राधा रानी ||1||
मोह माया से घिरा पड़ा हू शरण में तेरी आन पड़ा हू
मोह मया ने मुझको घेरा,दूर करो मेरे मन का अन्धेरा
दया दृष्टि दिन रात रखो राधा रानी ||2||
ये जग है एक झूठा सपना,कोई यहाँ नही है अपना
मुझको मैया पास बुला लो,जैसा भी हू गले लगा लो
चरण कमल में वास दे दो राधा रानी ||3||
दर्शन दो बस आस यही है,मेरी तो अभिलाष यही है
दर्शन देके पाप भगा दो मेरे सोये भाग जगा दो
वृन्दावन का वास दे दो राधा रानी ||4||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: