
जय जय राधा रमण हरि बोल
जय जय राधा रमण हरि बोल
तेरी चौखट पै आना मेरा काम है
मेरी दुनिया बनाना तेरा काम है
मस्त -मस्त रहूँ ,मस्ती में रहूँ ऐसा जाम पिलाना तेरा काम है ||१||
तू है मोहन मेरा मै हूँ दीवाना तेरा
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है
छोड़ दी किश्ती मैंने तेरे नाम पै उसे पार लगाना तेरा काम है ||२||
बांके नैनों से घायल हुआ साँवरे
अब दवा भी पिलाना तेरा काम है
मन में विरह की अग्नि लगी साँवरे इस लगी को बुझाना तेरा काम है ||३||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: