हनुमान जयंती के इस पावन अवसर पर आप सभी को

हनुमान जयंती के इस पावन अवसर पर आप सभी को





हनुमान जयंती के इस पावन अवसर पर आप सभी को ढेरोँ शुभ4कामनाएँ...

ॐ एँ ह्रीँम हनुमते रामदुताय नम:
जय श्री राम
जय हनुमान
जय जय बजरंगबली

अंजनी मा के हुयो लाल,बधाई सारे भक्तां ने।
बाज्यो रे बाज्यो देखो थाल,बधाई सारे भक्तां ने।
अंजनी मां...॥
आज यो अंगणो,धन्य हुयो है,
बजरंग बली को,जन्म हुयो है,
नाचो रे नाचो दे दे ताल,बधाई सारे भक्तां ने
खुशखबरी या,सबने सुणावां,
झुमा रे नाचा म्हे तो,मौज मनावां,
बालाजी लियो अवतार,बधाई सारे भक्ता ने
महला मं अंगणो,अंगणे में पलनो,
पलने मे झूल रह्यो,अंजनी को ललनो,
निरजां उतारां बार बार,बधाई सारे भक्तां ने
चालो जी चालो अंजनी माता के चांलां,
बालक निरखस्यां आरती उतारां,
आके सजावां पूजन थाल,बधाई सारे भक्तां ने
''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: