कन्हैया, तुम तोड़ दो नेह भले हमसे,

रचनाकार
By -
0


कन्हैया, तुम तोड़ दो नेह भले हमसे,
पर मै न तुम्हे, बिसराया करूँ.|

मेरी इसमें खुशी तुम रूठा करो,
मै अकेले में, तुमको मनाया करूँ ||1||

मेरे रोने पे तुमको जो आये हंसी,
तो मै, रो - रो के, तुमको हंसाया करूँ ||2||

तेरे चरणों कि धूलि को चन्दन समझ,
मै, तो माथे पे अपने, सजाया करू ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!