तेरी शरण में जो आ गया ,भव से उसे छुड़ा दिया

तेरी शरण में जो आ गया ,भव से उसे छुड़ा दिया



तेरी शरण में जो आ गया ,भव से उसे छुड़ा दिया
कैसा भी हो पातकी ,पावन उसे बना दिया |

दर-दर भटकता है वही जो तेरी शरण आया नहीं ,
भूले से अगर गया कहीं ,रास्ता उसे बता दिया ||१||

भाग्य प्रबल उसी का है ,जीवन सफल उसी का है ,
त्याग सफल उसी का है ,जिसको तूने जगा दिया ||२||

जिसको भरोसा हो गया ,बेडा ही पार हो गया ,
अलमस्त फिर वो हो गया ,प्याला जिसे पिला दिया ||३||

तुम पतित के नाथ हो ,भक्त जनों के साथ हो ,
मुझ से अधम विमूढ़ को दाता तूने अपना लिया ||४||

जिस की लग्न हो आप से ,उद्धार होवे पाप से ,
घुटे वो जग के ताप से शीतल जिसे बना दिया ||५||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

   
Previous Post
Next Post

post written by:

Related Posts

  • आरती अति पावन पुरान की भागवत पुराण की आरती (हिन्दी)!! आरती अति पावन पुराण की, धर्म भक्ति विज्ञान खान की, आरती अति पावन पुर…
  • आरती श्रीभागवत जी की आरती श्रीभागवत जी की !  करत पवित्र भावना हिय की ! श्री नारायण मुख की बानी पढ़ते ब्रम्हा और ब्रह…
  • Shri Dham Barsana Ki Arti 🔹श्री धाम बरसाना की इष्ट श्री राधारानी के निज महल श्री जी मन्दिर जो ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित है ।…
  • हे गोपाल ! करुँ आरती तेरीहे गोपाल ! करुँ आरती तेरीहे प्रियवर ! मैं करुँ आरती तेरीतुझपे कान्हा बलि-बलि जाऊँसाँझ-सवेर…

0 Comments: