यशोदा तेरो कान्हा बड़ो नटखट है




यशोदा तेरो कान्हा बड़ो नटखट है
माखन की हांड़ी देखि जिसके भी अंगना
बिन जाने उस पर ये झपटत है |

यमुना किनारे कान्हा जब जब भी जाये
जब जब भी जाये गोपियों को सताए
पकड़ो इसे ये तो भागे सरपट है ||1||

माखन चुराए कान्हा और छुप जाये ,
डांट से बचने को बहाने बनाये ,
डांट इसे तो ये हंसन लगत है ||2||

बंशी बजाये कान्हा सबको रिझाये ,
सबको ये अपना दीवाना बनाये,
इसकी बंशी की धुन पे दुनिया उलझत है ||3||



''जय श्री राधे कृष्णा ''


Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने